December 24, 2024

शराब की बड़ी खेप के साथ तीन तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

पत्रकारों को जानकारी देते एसडीपीओ
बेनीपट्टी
पुलिस अधीक्षक मधुबनी के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित एएलटीएफ की टीम के द्वारा आज सुबह में शराब की विशेष छापेमारी की करवाई की गई।छापेमारी के क्रम में बसैठ पुलिस पिकेट के सामने रोड पर गहन वाहन चेकिंग किया गया।वाहन जाँच के दौरान दो मोटरसाइकिल पर शराब आने की सूचना पर छापेमारी दल द्वारा दोनों मोटरसाइकिल को रोका गया तो दोनों मोटरसाइकिल पर शराब लदा हुआ पाया गया तथा दो व्यक्ति को भी पकड़ा गया।इसी बीच एक जाइलो गाड़ी आई और पुलिस को देखकर चालक भागने लगा तो पुलिस पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भाग गया।पुनः जाइलो गाड़ी को चेक किया गया तो 16 बोड़ा नेपाली देशी शराब मिला।इस प्रकार जाइलो एवं एक मोटरसाइकिल पर कुल 19 बोरा नेपाली देशी शराब बरामद हुआ।कुल 2850 बोतल तथा 855 लीटर नेपाली देशी शराब बरामद हुआ।दूसरा मोटरसाइकिल पर 16 बोतल अंग्रेजी शराब मिला।पुलिस ने बरामद शराब व वाहन को जप्त कर आरोपित रविचन्द्र कुमार यादव साकिन रजौन,थाना कमतौल जिला दरभंगा, राजेश कुमार यादव साकिन धनकौल,थाना जाले जिला दरभंगा व रंजीत महासेठ साकिन कुर्थी जनकपुर थाना जनकपुर नेपाल को न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेज दिया है।थाना परिसर बेनीपट्टी में एसडीपीओ श्री सिंह ने प्रेस को जानकारी देते हुए उक्त बातें बताया साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि होली व शब ए बारात को देखते हुए सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में धारा 144 लगा दिया गया है साथ ही उपद्रवियों पर पुलिस पैनी निगाह बनाये हुई है, जिसका प्रतिफल है कि पुलिस को इतनी बड़ी सफलता आज हाथ लगी है। इस छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी सीताराम प्रसाद,एसआई रामचन्द्र प्रसाद,एस आई सूरज कुमार, ए एस आई देव कुमार शर्मा, ए एस आई संजीत कुमार शामिल थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!