होली के दिन गस्ती करते एसडीएम और एसडीपीओ
होली के दिन तैनात प्रशासन
जयनगर
होली व शब ए बारात को लेकर प्रशासन काफी मुस्तैद रहा। अनुमंडल पदाधिकारी बेबी कुमारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार के नेतृत्व में बीडीओ, थानाध्यक्ष व पुलिस जवान मुस्तैदी से जयनगर शहर व प्रखंड क्षेत्र में गश्त लगाते रहे।शहर व प्रखंड क्षेत्र में डीजे व अश्लील गीतों पर विशेष नजर रखी जा रही थी। वहीं थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बाइकर्स ग्रूप पर भी कड़ी निगरानी कर रखी थी। जिसके परिणामस्वरूप कहीं कोई अप्रिय घटना नजर नहीं आई। नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को शांति पूर्ण होली व शब ए बारात कराने को लेकर बधाई दी है।