December 24, 2024

पुलिस प्रशासन व आमलोगों ने मिलकर मनाया होली का उत्सव, एक दूसरे को लगाए रंग अबीर,

0

 

प्रशासन पब्लिक ने संयुक्त रूप से खेलते होली
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत सभी 31 ग्राम पंचायत व एक नवगठित नगर पंचायत में होली व शब ए बारात का पर्व शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में ब्रहस्पतिवार को थाना परिसर बेनीपट्टी में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस होली मिलन समारोह कार्यक्रम में प्रखण्ड के कमोबेश सभी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, जहां सभी ने एक दूसरे को खुशी से रंग अबीर लगाकर लोगों को आपसी प्रेम व भाईचारा के साथ त्योहार मनाने का पैगाम दिया।वहीं कार्यक्रम के दौरान होली का परम्परागत गीत मिथिला में राम खेले होली व जोगीरा सारा रा रा सुनकर सभी लोग आनंदित होकर मन ही मन झुमते दिखे।

इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी अरुण कुमार सिंह, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ0 रवि रंजन,अंचलाधिकारी बेनीपट्टी पल्लवी कुमारी गुप्ता, पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी सीताराम प्रसाद,पुलिस निरीक्षक आर के निराला,राजस्व अधिकारी पूजा कुमारी,पैक्स अध्यक्ष बेतौना प्रभात कुमार कर्ण उर्फ बबलू जी,पैक्स अध्यक्ष गंगुली प्रेमशंकर राय, डॉ0 एम टी रेजा,राजद नेता मो0अरमान,समाजसेवी रूपन साह,राजद नेता मो0 नूर अली,वार्ड पार्षद राम बरन राम, थाना के एसआई रामचन्द्र प्रसाद,एएसआई संजीत कुमार,एएसआई देव कुमार शर्मा,एस आई सूरज कुमार,एस आई प्रीति भारती, राजेश कुमार,सिपाही मो0 नौशाद,सरपंच दामोदरपुर संतोष कुमार,सहित इस होली मिलन समारोह कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। बेनीपट्टी थाना परिसर में प्रशासन और जनप्रतिनिधि आम नागरिकों के संयुक्त होली मिलन समारोह आकर्षक और मनमोहक दिख रहा था आपसी भाईचारा और प्रेम की संबंध उजागर हो रहे थे। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने उक्त कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिकों को बधाई और शुभकामना दी है दोनों लोगों ने कहा है की ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए जिससे समाज में आपसी प्रेम और भाईचारा बनती है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!