सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए होली,समस्त जिलावासियों को होली की शुभकामनाएं:-डीएम
होली पर शुभकामना देते डीएम
मधुबनी
जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने होली पर्व पर जिला वासियों से सौहार्दपर्ण वातावरण में होली मनाने के साथ होली की शुभकामना दी है। उन्होंनेजिलेवासियों के नाम अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि सभी लोग उत्साह पूर्वक होली खेलें और मिलावटी रंगों के दुष्प्रभाव को देखते हुए उससे दूर रहें। स्वास्थ्य को हानि पहुंचाने वाले रंगों और गुलाल के इस्तेमाल से बचें। जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने होली पर्व पर कहा कि जबरदस्ती बल प्रयोग के द्वारा होलीनाखेलें, जिससे दूसरों को बुरा लगे। उन्होंने सभी प्रकार के नशे के सेवन से दूर रहने की अपील भी की है।विशेषकर नौजवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपके व्यवहार से दूसरों को परेशानी ना हो। इसलिए हुड़दंग न मचाएं। उन्होंने कहा कि डीजे का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। ऐसे में डीजे का इस्तेमाल न करें। साथ ही किसी भी लाऊड स्पीकर पर ऐसा अश्लील या भ्रामक गाना ना बजाएं, जिससे किसी भी व्यक्ति अथवा समूह की भावना को ठेस पहुंचती हो।सोशल मीडिया को शुभकामनाओं के आदान-प्रदान का बेहतर माध्यम बताते हुए उन्होंने अफवाहों से बचने की सलाह भी दी है।