सेमिनार सह होली मिलन समारोह का आयोजन
दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते अतिथि
जयनगर
जयनगर के दुल्लीपट्टी गांव में सोशल वर्क एण्ड दुल्लीपट्टी, मुखिया महासंघ मधुबनी के अनुषांगिक इकाई आनेस्टी एण्ड रिस्पोन्सिबिलिटी ग्रूप के तत्वावधान में सोमवार को सेमिनार सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राईवेट इंस्टीट्यूट एवं स्कूल एसोसिएशन मधुबनी के अध्यक्षमनीष कुमार व संचालन मोनू कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया महासंघ मधुबनी के जिलाध्यक्ष मुखिया रूपम कुमारी व सोशल वर्कएण्ड दुल्लीपट्टी के अध्यक्ष समाजसेवी विरेन्द्र यादव समेत अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।वक्ताओं ने कहा कि आज संकल्प ले की ईमानदारी पूर्वक कार्य का निर्वहन करेगें। भ्रष्टाचार के खात्मे
के हम जनप्रतिनिधियों को संकल्प लेना होगा कि समाज के विकास के लिए भष्टाचार मुक्त समाज बनाना है। वक्ताओं ने कहा कि होलिका दहन के साथ भ्रष्टाचार का दहन कर देना हैं। हम सभी आज के कार्यक्रम में संकल्प ले की नये समाज का निर्माण करने के लिए भ्रष्टाचार को जङ से हटाना होगा। वक्ताओं ने कहा कि समाजसेवी विरेन्द्र यादव के द्वारा समाजिक क्षेत्रों में समाज के उत्थान के लिए कई कार्य किए हैं। आम लोगों एवं जन प्रतिनिधियों को चाहिए किजनता का सेवा हमारा धर्म और लक्ष्य होना चाहिए।कार्यक्रम को भाकपा-माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह, डीवाईएफआई के शशि भूषण प्रसाद, प्रमुख प्रतिनिधि विपिन गोहिवार,एसएफसी युनिसेफ के प्रमोद कुमार झा, वीरेंद्र यादव, विनय गुप्ता, राम वीर यादव, वार्ड पार्षद मोहन कुमार राय, विनोद शर्मा, सतीश यादव, हनुमान मोर, सचिन चौधरी, बैधनाथ यादव समेत अन्य ने अपनी विचार रखी।
इसी क्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भष्टाचार मुक्त समाज बनाने के लिए अग्नि के समक्ष शपथ ली।