December 24, 2024

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी आशा को दिया गया एंडोराइड मोबाईल

0

आशा को मोबाइल देते वीडिओ
बेनीपट्टी
सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी के सभागार में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के द्वारा प्रत्येक आशा व आशा फासिलेटर को सैमसंग गैलेक्सी का एस 14 एंड्रॉयड मोबाइल निःशुल्क दिया गया।अब सभी आशा व आशा फैसिलेटर अपने सभी कार्यों का प्रतिवेदन व मानदेय भुगतान से सम्बंधित शिकायत भी अब इसी मोबाइल के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को भेजेंगी।उक्त बातें एसीएमओ डॉ0 आर के सिंह ने आशा कर्मियों को मोबाइल वितरण के समय कहा।अनुमंडलीय अस्पताल के सभागार में आशा कार्यकर्ताओं को एसीएमओ डॉ0 आर के सिंह,बीडीओ बेनीपट्टी डॉ0 रवि रंजन,उपाधीक्षक सह पीएचसी प्रभारी बेनीपट्टी डॉ0 एस एन झा ने बारी बारी से एंडोराइड मोबाइल दिया।इस दौरान डॉ0 सिंह ने कहा कि सभी आशा को मोबाईल के साथ साथ टेम्पर ग्लास,लेदर का मोबाइल कॉवर एवं चार्जर भी दिया गया है।एसीएमओ डॉ0 सिंह ने कहा कि अब सभी आशा मोबाईल के माध्यम से ही ASHWIN आश्विन पोर्टल पर अपने प्रतिदिन कार्य का प्रतिवेदन सहित अन्य सभी प्रकार का स्वास्थ्य सम्बन्धित ऑनलाइन रिपोर्ट विभाग को अपने मोबाईल के माध्यम से करेंगी।इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक सुशील कुमार, बीसीएम रेखा झा,अरविंद चौधरी सहित अन्य कर्मी भी मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!