मेघवन पंचायत को मिला पंचायत सरकार भवन
फीता काटकर उद्घाटन करते
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज मेघवन में आज दिनांक 6 मार्च 2023 दिन सोमवार को बेनीपट्टी पुपरी NH52 से ठीक सटे दक्षिण ग्राम नजरा स्थित पंचायत सरकार भवन का विधिवत उद्घाटन पंचायत की मुखिया साबरा खातून ने फीता काटकर किया।इसके बाद मुख्य अतिथि व उपस्थित गणमान्य लोगों को मिथिला परम्परा के अनुसार पाग दुपट्टा व फूल माला से भी सम्मानित किया गया।मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत राज मेघवन का पंचायत भवन काफी जर्जर था जिसकारण यहाँ के आम लोगों के साथ साथ पंचायत में कार्यरत सभी कर्मियों व सभी जनप्रतिनिधियों को परिसानी झेलना पड़ता था, अब ग्राम पंचायत राज मेघवन का अपना पंचायत सरकार भवन सही तरीके से बन गया है जिसका आज उद्घाटन समारोह भी सम्पन्न हो गया,उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ0 अबुजर गफ्फ़ारी(यूएसए),व राशिदा गफ्फ़ारी(यूएसए) ने बताया कि पंचायत सरकार भवन बनने से पंचायत वासी लाभान्वित होंगे जिसका लोग लम्बे समय से इंतेजार कर रहे थे साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि पंचायत के विकास के लिए सभी लोग आपसी सहमति बनाकर रहें ताकि पंचायत का सर्वांगीण विकास हो सके। इस उद्घाटन सह सम्मान समारोह के दौरान अपने अभिभाषण में मेघवन पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मो0परवेज आलम ने कहा कि पूर्व में पंचायत भवन काफी जर्जर था जिसमें बैठना काफी दुस्वार था,पंचायत के वर्तमान मुखिया साबरा खातून के पहल पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ0 रवि रंजन के निर्देश पर पंचायत सरकार भवन के जीणोद्धार का काम सम्पन्न हुआ जिसके लिए पंचायत के आवाम लम्बे समय से मुन्तजिर थे,उन्होंने यह भी कहा कि हमे खुशी है कि अब हमारे पंचायत को एक सुसज्जित भवन मिल गया है जिससे पंचायत के लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है,अब पंचायत वासियों को छोटे छोटे काम के लिये इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि अब मेघवन के आम अवाम व जनप्रतिनिधियों समेत पंचायत में कार्यरत सभी कर्मियों को काफी फायदा होगा।इस अवसर पर पंचायत की मुखिया साबरा खातून के अलावे,मेघवन पंचायत के पैक्स अध्यक्ष परवेज आलम,सबा असगर,पंचायत सेवक मनोज कुमार साह,उप मुखिया मोअज्जम अली,पंचायत समिति सदस्य मो0 कादिर,विजय सहनी,उम्र तारिक़, मो0 मोहिउद्दीन, तारिक अनवर, लष्मी पासवान, मो0 जमालुद्दीन, सभी वार्ड सदस्य व पंचायत वासी समेत बड़ी तादाद में ग्रामीण उपस्थित थे।