शिक्षा पदाधिकारी को 11 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा
11 सूत्री मांग पत्र देते शिक्षक
जयनगर
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर यादव के नेतृत्व में शनिवार को दर्जनों शिक्षकों के एक शिष्टमंडल ने 11 सूत्री मांगों का मांग पत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौपा । प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर यादव ने कहा कि सरकार एनआईओएस प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित शिक्षकों के साथ नाइंसाफी कर रही है। उन्होंने एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन कटौती पर रोक लगाने तथा अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवा से हटाने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर 11 मार्च को समाहरणालय मधुबनी एवं 15 मार्च को पटना में बिहार विधानसभा सभा के बजट सत्र का घेराव करेंगे। प्रधान सचिव पांडव यादव ने कहा कि डीईओ के निलंबन के कारण जिले के शिक्षकों के वेतन भुगतान एवं विभागीय कार्य प्रभावित हो रही है। उन्होंने अविलंब पूर्णकालिक डीईओ एवं डीपीओ को पदस्थापित करने की मांग की है। कोषाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह एवं रामाशीष दास ने प्रशिक्षित शिक्षकों के मामले में इंडेक्स तीन माह की बाध्यता को समाप्त करने तथा सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों एवं दक्षता जांच परीक्षा संबंधी वेतन विसंगति को दूर करने की मांग किया है । शिक्षा एवं शिक्षक हित में समान काम समान वेतन एवं पुरानी पेंशन लागू करने तथा नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग किया। सभी प्रकार के एरियर को भुगतान करने की मांग की ।