December 24, 2024

डीजे संचालकों को नोटिस भेज कर डीजी के बजाने पर पाबंदी:-एसडीएम

0

शांति समिति की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व अन्य
जयनगर
होली एवं सबे बारात पर्व को लेकर रविवार को जयनगर थाने में एसडीओ बेबी कुमारीव देवधा थाना में थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्माकी अध्यक्षता में आयोजित की गई। अधिकारीयों ने बैठक में उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों को होली एवं सबे बारात पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाने की बात कही। उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने दोनों समुदाय का त्योहार एक साथ होने पर एक दूसरे के बीच भाईचारे का परिचय देने की बात कही है। ऎसा मौका बार-बार नहीं आता है। डीजे के बजाने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने गंभीरता दिखाते हुए कारवाई करने की बात कही है। होली एवं सबे बारात पर्व को लेकर सभी जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। हर जगह पर पुलिस गश्ती दल के द्वारा निगरानी रखी जाएगी। सभी डीजे संचालकों को नोटिस भेज कर डीजी के बजाने पर पाबंदी लगाने का अनुरोध किया जाएगा। डीजे बजने पर डीजे संचालक एवं जिस परिवार में कार्यक्रम होगा। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर परथानाध्यक्ष अमित कुमार,रेल थाना एएसआई प्रमोद कुमार सिंह,भाकपा-माले सचिव भूषण सिंह, मुखिया रामदास हजरा, सुरेंद्र प्रसाद सिंह,लाल बिहारी मंडल, मो जियाउद्दीन अंसारी, शम्भु महतो,जय नारायण यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह, मो जहांगीर, वार्ड पार्षद शिवजी पासवान, हनुमान मोर, पूर्व मुखिया इदरीस मंसूरी, असलम अंसारी,पवन यादव, मो जिलानी आजाद, सरपंच सुजीत साह, जहांगीर हाशमी, मो जाहिद, शौकत अली खान, अनिरुद्ध ठाकुर, आमिर हसन, चंद्रवीर सिंह, उमेश यादव, उप मुखिया सफिउरहमान समेत अन्य मौजूद थें ।हालांकि इस बैठक में कई विभागों के अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधि अनुपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!