शराब कारोबारी पर नकेल कसने को लेकर कई जगह की गई छापेमारी,
डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी
बिस्फी
बिस्फी होली महापर्व को देखते हुए एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के नाहस, रूपौली, दूल्हा, खैरी, बांका सहित एक दर्जन से अधिक गांव में रोको टोको अभियान चलाया, इस दौरान बिस्फी थाना एवं पतौना थाना के सभी पुलिसकर्मी उपस्थित थे, क्षेत्र में होली के मद्देनजर रखते हुए एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बखुरी एवं नाहस रुपौली छापेमारी की, जिसमें कई आम के बगीचा,नदी, तलाब, में छापामारी की गई जिसमें कारोबारी के द्वारा बनाये जा रही महुवा शराब बनाने वाले सामग्री को ध्वस्त किया, एसडीपीओ ने बताया कि महुआ बनाने वाले भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया है, एवं होली में हुड़दंग मचाने वाले शरारती तत्वों एवं शराब माफिया पर कड़ी नजर रखी जा रही …