मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गैस सिलेंडर के दामों में कमी करने की मांग
करते भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी कार्यकर्ता
जयनगर
केन्द्र सरकार ने 1मार्च से घरेलू सिलेंडर में 50 रूपए एवं कमर्शियल गैस में 350 रूपए की वृद्धि की है।जिसको लेकर शनिवार को जयनगर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी शहर परिषद ने स्थानीय युनियन टोल स्थित महेंद्र चौक पर शहर मंत्री श्रवण साह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गैस सिलेंडर के दामों में कमी करने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। इस अवसर पर शहर मंत्री श्रवण साह ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी से मंहगाई की मार झेल रहे आम लोगों पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी इसका विरोध करती है एवं गैस के बढ़े दामों को सरकार वापस ले। वहीं सहायक यंत्री मो जंहागीर ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब विरोधी की सरकार है।वह पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही है।देश के लोग मंहगाई से त्रस्त है वहीं मोदी सरकार के द्वारा घरेलू गैस के दामों में लगातार वृद्धि कर जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है।जिसकी हम कड़ी निन्दा करते हैं एवं सरकार से मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग करते हैं। मौके पर शिवजी पासवान, सुर्यनारायण ठाकुर,गनौर पासवान,लक्ष्मण साह,मो हुसैन,मो हारून,मो निजाम,मो इरफान, दिलिप भगत,रामशिष राम, रामचन्द्र पासवान,आलम आरा, रीता देवी,जरीना खातुन समेत अन्य मौजूद थे।