होली में डीजे पर रहेगा पाबंदी, प्रशासन ने इस संबंध में शांति समिति की बैठक कर जागरूक किया
थाना पर बैठक करते
बेनीपट्टी
आगामी होली व सबेबारात पर्व को लेकर आज दिनांक 4 मार्च 2023 शनिवार को थाना परिसर बेनीपट्टी में शांति समिति की बैठक पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।बैठक में थाना क्षेत्र के सभी जगहों से बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों व जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लेते हुए होली शांतिपूर्ण ढंग से आपसी सौहार्द व भाईचारा के साथ मनाने हेतु अपना अपना विचार व्यक्त किया साथ ही उपस्थित लोगों ने होली के दौरान डीजे पर अश्लीलता फैलाने वाले के खेलाफ एकजुट होकर पाबंदी लगाने पर सहमति जताई।इस दौरान पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी ने कहा कि होली को ध्यान में रखते हुए पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है लगातार थाना क्षेत्र के सभी जगहों पर पुलिस की गाड़ियां गस्त कर रही है,प्रशासन उपद्रवियों पर पैनी निगाह रखे हुई है,श्री प्रसाद ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह के अफवाह से बचे साथ ही पुलिस का सहयोग करते हुए विधि व्यवस्था भंग करने वाले को चिन्हित कर पुलिस को इसकी सूचना कर जनसहयोग करें,पुलिस पूरी तत्प्रता से अपने काम में लगी हुई है विधि व्यवस्था भंग करने वाले को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जायेगा, जिसके लिये पुलिस की गाड़ियों थाना क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों में लगातार दौर रही है जिसकी मोनिटरिंग खुद पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी सीताराम प्रसाद व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी अरुण कुमार सिंह कर रहे हैं। इस अवसर पर थाना के एस आई रामचन्द्र प्रसाद,एस आई मुकेश कुमार सिंह, एस आई जुली कुमारी, ए एस आई संजीत कुमार,पाली पंचायत के मुखिया राजेन्द्र मिश्र,पाली सरपंच नवो नारायण झा,नकी अहमद,जदयू नेता शशिभूषण सिंह,रालोकपा के बेनीपट्टी प्रखंड से जिला महासचिव गनी राइन,शत्रुघ्न ठाकुर,कृष्ण कुमार यादव,मो0फैसल अंसारी, सदरे आलम,समदा पंचायत के मुखिया कमलदेव पासवान, शाहपुर पंचायत के मुखिया कमल बैठा,मो0 हारुण, हेना कौशर, नवो नारायण झा,विनोद राम,संजीव कुमार झा,मो0 फारूक,राजद नेता मो0 नूर अली,प्रेम शंकर राय,राजद नेता मो0 अरमान सहित बड़ी संख्या में थाना क्षेत्र के गणमान्य लोग व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।