केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित सभी योजनाओं पर बैठक में हुई विस्तार से चर्चा
बैठक में सांसद ,विधायक, डीएम
मधुबनी
जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन (डीआरडीए) के सभागार में आयोजित हुई। उक्त बैठक की अध्यक्षता सदस्य लोक सभा सह अध्यक्ष, जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति, रामप्रीत मंडल द्वारा की गई। सदस्य लोक सभा सह सह अध्यक्ष जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति, अशोक कुमार यादव, सदस्य सचिव, जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति सह जिला पदाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा आयोजित बैठक में सभी मुद्दों परसदस्यों के सुझाव सुने गए और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए।बैठक के दौरान जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटेशन, अटल मिशन ऑफ रिज्यूबिनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन, स्मार्ट सिटी मिशन, नेशनल हेल्थ मिशन, समेकित बाल विकास परियोजना, मध्यान भोजन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला
योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास विकास योजना, डिजिटल इंडिया, उच्च पथ, खनन, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ई राष्ट्रीय कृषि बाजार, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम, कमांड एरिया डेवलपमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट प्रोग्राम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम अधिनियम, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम सहित माननीय सदस्यों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दे शामिल थे।बैठक के दौरान उपरोक्त सभी विषयों पर गंभीर चर्चा हुई और माननीय सदस्यों द्वारा प्रमुखता से जिले में सड़कों की स्थिति, अस्पतालों में चिकित्सकों की आवश्यकता, विद्यालयों के भवन की स्थिति, बिजली के खुले तारों में बदलाव, पेंशन योजना, ट्राइसाइकिल की उपलब्धता, मध्यान भोजन सहित अन्य मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई। उक्त अवसर पर बिधायक अरुण शंकर प्रसाद, विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, अध्यक्ष, जिला परिषद, बिंदु गुलाब यादव, विभिन्न नगर पंचायतों के मुख्य पार्षद, अध्यक्ष द्वारा पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न प्रखंडों के पंचायत समिति प्रमुख द्वारा जनहित की कई योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु गंभीर चर्चा की गई। मौके पर विभिन्न तकनीकी विभागों के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता व सभी जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।