संपत्ति अधिकार दिलवाने की लगाई डीएम के जनता दरबार में गुहार,
शिकायत सुनते डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में जिले भर से आए परिवादियों से मुलाकात की गई और उनकी शिकायतों को सुना गया। बताते चलें कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं। इस परिप्रेक्ष्य में आज कुल 91 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ आए थे।हमेशा की तरह सबसे अधिक शिकायतें भूमि विवाद से संबंधित रहीं। वहीं, कई लोग अपनी निजी समस्यायों के निराकरण हेतु भी आए थे।झंझारपुर प्रखंड के ककना भराम निवासी देवकला देवी ने कहा कि उनके पति दिवंगत हो चुके हैं और उनके परिवार के द्वारा उन्हें उनकी संपत्ति बटवारा कर नहीं दी जा रही है। उन्होंने उनका संपत्ति अधिकार दिलवाने की गुहार लगाई। खुटौना प्रखंड के मझौरा ग्राम निवासी श्यामा कुमारी ने बताया कि कुछ दबंगों द्वारा उनकी निजी जमीन हड़पने की कोशिश की जा रही है। नगर निगम क्षेत्र के महाराजगंज के रहने वाले सुबोध कुमार पूर्व ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा सरकारी रास्ता रोकने का कार्य किया जा रहा है। लोहना थुलवाराही की कौशल्या देवी ने दबंगों द्वारा उनके निजी जमीन पर रास्ता बना लेने की शिकायत की। अभिषेक कुमार झा द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होने वाले राशि भुगतान में अनावश्यक देरी की गुहार लगाई। अतुल कुमार झा एवं अन्य के द्वारा जिले में कई जगहों पर मिट्टी के अनुचित कटाव की शिकायत की गई। लदनिया प्रखंड के पथराहा निवासी अरविंद कुमार राय ने एसबीआई खुटौना बैंक में पीएमईजीपी के माध्यम से ऋण देने में आनाकानी की शिकायत की।जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी बारी सारी शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए।