एसडीओ ने किया प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन
लोगों को जानकारी देते एसडीओ
बिस्फी
बिस्फी प्रखण्ड के कृषि भवन में प्रखण्ड स्तरीय अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार ने जन सुनवाई के आयोजन किया। जिसमें प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, जल नल योजना, शौचालय, जन वितरण प्रणाली विभिन्न योजनाओं पर सुनवाई हुई। विशेषकर सिमरी पंचायत के में चल रहे योजनाओं में अनियमितता को लेकर सिमरी पंचायत के ग्रामीण कंचन मिश्रा ने विभागीय पदाधिकारी से शिकायत की। इस मौके पर पूनम देवी ने राशन कार्ड के समस्या को लेकर विभागीय पदाधिकारी शिकायत की। वही विभिन्न पंचायतों से जन वितरण प्रणाली विभाग पर जमकर शिकायत सामने आई। दौरान बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी ने कई लाभुकों को जॉब कार्ड वितरण किया। इस अवसर पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार, दीआरपी सतेंद्र सिंह सहित पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।