खेल के विकास को लेकर की गई अधिकारियों के साथ बैठक
बैठक करते डीडीसी
मधुबनी
उप विकास आयुक्त विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र, मधुबनी के अंतर्गत केंद्र संचालन समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित हुई।जिले के केजरीवाल उच्च विद्यालय, झंझारपुर में फुटबॉल (बालक), वॉटसन उच्च विद्यालय में बैडमिंटन (बालक) तथा राजकीय अंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में बैडमिंटन (बालिका) हेतु एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र संचालित हैं। बैठक के दौरान भवन की स्थिति, भोजन, पेयजल आपूर्ति, शौचालय की व्यवस्था आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। उसके अतिरिक्त इन केंद्रों में विधि व्यवस्था, प्रशिक्षुओं को मिलने वाली सुविधाओं सहित संबंधित कर्मियों के वेतन भुगतान आदि मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिले में खेल के क्षेत्र में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में झंझारपुर एकलव्य की टीम ने विजेता बन कर जिले का मान बढ़ाया है। हमें अपने खिलाड़ियों की उपलब्धि में लगातार बढ़ोत्तरी करनी होगी। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों द्वारा एकलव्य केंद्र के संचालन में आ रही कठिनाइयों को बारी बारी सुना और उनके निवारण के लिए निर्देश दिए। उक्त अवसर पर प्रभारी खेल पदाधिकारी, मयंक सिंह सहित सभी केंद्रों के संबंधित प्रधानाध्यापक, सचिव, जिला फुटबाल संघ, सुनील कुमार प्रसाद, सचिव, जिला बैडमिंटन संघ, सुरेश कुमार बैरोलिया, फुटबॉल प्रशिक्षक, मो दानिश, बैडमिंटन प्रशिक्षक, अभिषेक कुमार, खेल शिक्षक, सुनील कुमार ठाकुर, वसी अख्तर एवं विभिन्न खेलों के जिले के वरीय खिलाड़ी उपस्थित थे।