December 23, 2024

श्रम विभाग रहिका प्रखंड के चयनित 7 पंचायतों में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया

0

कैंपकसंबोधित करते श्रम पदाधिकारी
मधुबनी
श्रम विभाग श्रमिकों के द्वार कार्यक्रम के तहत श्रम अधीक्षक राकेश रंजन के द्वारा रहिका प्रखंड के चयनित 7 पंचायतों में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। इसी क्रम में लक्ष्मीपुर पंचायत में मेगा कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें श्रम अधीक्षक के द्वारा स्थानीय मुखिया मुहम्मद उपस्थिति में सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई तथा सीएससी के माध्यम से ई श्रम, लेबर कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि के लिए कैंप में ही ऑनलाइन आवेदन करवाया गया साथ ही उपस्थित सभी लोगों को विभिन्न योजनाओं से संबंधित बुकलेट पंपलेट आदि का वितरण भी किया गया। श्रम अधीक्षक द्वारा इस कैंप में 10 निर्माण श्रमिकों का बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत आवेदन ऑनलाइन करवाया गया तथा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गोविंद कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी लक्ष्मीपुर मिहिर कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हितेश कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नजीरपुर से प्रेम कुमार शाह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ककरौल दक्षिणी, संतोष कुमार प्रवर्तन पदाधिकारी ,रहिका एवं चंदन कुमार गुप्ता श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हुसैनपुर द्वारा मेगा कैंप का आयोजन किया गया कैंप में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों विभिन्न विभागों के पंचायत स्तरीय कर्मियों तथा स्थानीय लोगों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के विस्तार से जानकारी दी गई। मेगा कैंप में श्रम संसाधन विभाग द्वारा श्रमिकों के कल्याणर्थ चलाई जा रही संचालित योजनाओं तथा बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निबंधन एवं नवीकरण तथा बोर्ड द्वारा संचालित 16 योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इसी क्रम में विभाग द्वारा प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं तथा बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार पर सामाजिक सुरक्षा योजना प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना 2008 श्रम पोर्टल पर निबंधन प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा विभिन्न योजनाओं से संबंधित पंपलेट अधिक से अधिक लोगों तक श्रम विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंच सके और अधिक से अधिक श्रमिक के परिवार लाभान्वित हो सके।उक्त महिला कैंप के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिविर आयोजन स्थल पर फ्लेक्स बैनर पोस्टर आदि से कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया इस कैंप में वार्ड सदस्य मुखिया यादव मधुबनी जिला निर्माण श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधि यहां पंचायत समिति सदस्य फातिमा खातून एवं भी शामिल हुए

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!