December 23, 2024

निरंकुश तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने पर मजबूर होंगे नीतीश कुमार :- नेहा झा

0

नेहा झा
बेनीपट्टी
जदयू के नेता और वित्त मंत्री विजय चौधरी के इस बयान पर कि जदयू ने एनडीए में आने का कोई आवेदन नही दिया था। उसपर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रवक्ता नेहा झा ने करारा हमला किया है। नेहा झा ने कहा कि जदयू के पास जो रही सही उम्मीद थी कि एनडीए में वापसी होगी उसपर माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने फूल स्टॉप लगा दिया है। जो उम्मीद की डोर थी वो भी टूट गई। हालांकि पहले भी बिहार प्रदेश के प्रभारी श्री विनोद तावड़े जी ने भी फिर से जदयू को एनडीए में लेने साफ मना किया था। अब श्री अमित शाह जी ने इसपर मुहर लगाकर इनके सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।उन्होंने कहा कि अमित शाह के इस एलान के बाद तेजस्वी यादव और निरंकुश हो जाएंगे। अब श्री नीतीश कुमार जी के पास कोई चारा नही रहेगा कि वो किसी गठबंधन में जाएं? पिछले दिनों कृषि के कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने अपना तेवर दिखा ही दिया था। मुख्यमंत्री जी को दो घण्टे तक इंतजार करना पड़ा था। आने वाले समय मे तेजस्वी यादव मुखर होकर विरोध करेंगे और श्री नीतीश जी को ये सबकुछ सहना पड़ेगा।नेहा झा ने कहा कि अब से पहले श्री नीतीश कुमार अपने दोनों हाथ मे सत्ता का लड्डू लिए हुए थे। जब मन करता था पलटी मारकर दूसरी तरफ चले जाते थे। अब वो दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो गया। अब एनडीए में श्री नीतीश जी की एंट्री बंद हो गई है।श्रीमती नेहा ने कहा कि जदयू के नेता इस बात का ख्याल रखे कि बात खुलेगी तो बहुत दूर तलक जाएगी। आवेदन किसने और कब दिया, ये खुलेगा तो कई लोग बेनकाब हो जायेगें। श्री ललन सिंह जी और श्री विजय चौधरी, व्याकुल मन भाजपा का नही है। जदयू में व्याकुलता दिख रही है। जिस तरह राजद के तरफ तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने दबाव बनाया जा रहा है उससे जदयू हताश और परेशान है। माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने साफ एलान कर दिया है 2024 के लिए पीएम की कोई वैकेंसी नही है और 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!