December 23, 2024

किराना व्यवसाई के घर हथियार के बल पर करीब छह लाख की संपति लूटी, क्षेत्र में दहशत

0

घर में बिखरा सामग्री
खजौली
खजौली थाना क्षेत्र के भकुआ पंचायत के कसमा मरार गांव में सोमवार की रात हथियार से लैश आधे दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने किराना व्यबसाई रंजीत गुप्ता के घर में में लूटपाट की। घर के पीछे का दिवाल फांदकर अपराधियों ने घर में प्रवेश किया और गृहस्वामी का हाथ-पांव बांधकर उन्हें अपने कब्जे में लेकर घटना को अंजाम दिया। इस क्रम में अपराधियों ने दो लाख 65 हजार रुपये नकद, करीब तीन लाख रुपये के आभूषण सहित तकरीबन छह लाख रुपये मूल्य की संपति लूट ली। घटना के दौरान स्थानीय थाना की पुलिस गश्तीदल घटना स्थल के आसपास ही गश्त लगा रही थी, किन्तु उन्हें भनक तक नहीं लगी। अपराधियों के भाग जाने के बाद गश्तीदल घटना स्थल पर पहुंची। हालांकि सोमवार रात से ही थाना पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। जांच में स्वानदस्ते एवं जिला से आई आईटी सेल की मदद ली जा रही है, किन्तु पुलिस अबतक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। गृहस्वामी के घर के पीछे एक गेंहू के खेत से पुलिस ने छह जिंदा देशी बम बरामद की है। इस सिलसिले में गृहस्वामी रंजीत गुप्ता के फर्दबयान पर स्थानीय थाना में लूटपाट का एक मामला दर्ज किया गया है।

घटनास्थल की जांच करती पुलिस

जानकारी अनुसार अपराधियों ने घर में प्रवेश करते ही परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल छीन लिया और रस्सी से हाथ-पांव बांधकर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। पुनः बारी-बारी से सभी कमरों में रखे पेटी, बॉक्स व अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे नकद व आभूषण सहित करीब छह लाख रुपये की संपति लूट लिया। आभूषण व पैसे की जानकारी नहीं देने पर गृहस्वामी की पत्नी सरिता गुप्ता के साथ मारपीट भी की। गृहस्वामी के अनुसार अपराधी करीब छह की संख्या में थे जो अपनी पहचान छुपाने के लिए अपने चेहरे पर मास्क लगाए थे। घटना के दौरान अपराधियों ने घर में लगे सीसीटीवी का हार्डडिस्क भी अपने साथ ले गया।
उल्लेखनीय है कि गृहस्वामी रंजीत गुप्ता के छोटे भाई किराना व्यवसाई सुमन गुप्ता के घर में भी करीब एक वर्ष पूर्व डकैती की घटना घटी थी। पुलिस ने घटना का खुलाशा करते हुए इस सिलसिले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में भेजा था। पुनः एक वर्ष बाद गांव में घटी डकैती की घटना से लोग दहशत में हैं। वहीं थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया की घटना की गहन छानबीन की जा रही है। घटना के छानबीन को लेकर श्वानदस्ते व तकनीकी सेल की मदद भी ली जा रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!