भारत नेपाल जिला स्तरीय सीमा समन्वय समिति की बैठक अत्यंत सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई आयोजित
बैठक करते दोनों देश के अधिकारी
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिले का दल रविवार को होटल यात्री निवास, जनकपुर धाम, नेपाल में आयोजित “भारत नेपाल जिला स्तरीय सीमा समन्वय समिति” की बैठक में शामिल जनकपुरधाम में हुए। अत्यंत सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित इस बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा हुई। जिनमें मानव तस्करी, शराब के भारतीय सीमा में प्रवेश पर नियंत्रण, बॉर्डर पर इंक्रोचमेंट, जाली नोटों पर अंकुश, अपराधियों की धड़पकड़ सहित अन्य मुद्दे शामिल थे। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि बैठक अत्यंत सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित हुई। जिसके लिए वे नेपाल के अधिकारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के संबंध सदियों से अत्यंत प्रगाढ़ रहे हैं। ऐसे में हमेशा से दोनों ही पक्ष विभिन्न मुद्दों पर आपसी बातचीत से सभी बातों का हल निकाल लेते हैं। उन्होंने बताया कि अपराधियों पर अंकुश लगाना, मानव तस्करी को रोकना, नो मैन्स लैंड अतिक्रमण, शराब के धंधेबाजों के धड़पकड़ सहित कई मुद्दों पर आपसी सहमति जताई गई है। जिलाधिकारी ने बैठक को अत्यंत महत्वपूर्ण और फलदाई बताया और बेहतरीन आयोजन के लिए नेपाल के अधिकारियों की प्रशंसा भी की। भारतीय दल में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता नरेश झा, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, अमेत बिक्रम बैनामी, अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर, बेबी कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, अशोक कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, अभिषेक कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जयनगर, विप्लव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फुलपरास, प्रभात कुमार शर्मा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपट्टी, अरुण कुमार सिंह, एसएसबी 48वीं वाहिनी के कमांडेंट, आई एस पनमेई, एसएसबी 18वीं वाहिनी के कमांडेंट, अरविंद वर्मा, उत्पाद अधीक्षक, गणेश कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।
वहीं, नेपाल के दल का नेतृत्व सीडीओ धनुषा, काशीराज दहल ने किया। उनके साथ सीडीओ, महोत्तरी दीपक कुमार पहाड़ी, सीडीओ सप्तरी, भूपेंद्र थापा, सीडीओ सिरहा, भोजराज खाठिवाड़ा, असिस्टेंट सीडीओ, धनुषा अनुज भंडारी, असिस्टेंट सीडीओ, महोत्तरी उपेंद्र नेउपाने, असिस्टेंट सीडीओ सिरहा, आनंद पाउडेल, सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, धनुषा, विश्वराज खरका, सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, महोत्तरी प्रकाश मल, सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, सप्तरी, नरेंद्र कुमार करकी, सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस सिरहा, टीकू नंद एरुआ लिंबू साथ ही आर्म्ड पुलिस फोर्स नेपाल, नेशनल इन्वेस्टिगेशन टीम नेपाल, एवं बड़ी संख्या में कस्टम ऑफिसर, सर्वे ऑफिसर सहित नेपाल प्रशासन के अन्य अधिकारी शामिल थे।