पुलिस द्वारा कई गाँव मे चलाया गया जागरूकता अभियान
गांव में पुलिस संवाद करते
बेनीपट्टी
पुलिस महानिदेशक के आदेश पर आम जनता में बिहार पुलिस के जरिये लगातार थाना क्षेत्र के सभी पंचायत के गाँव एवं वार्डो में जाकर जागरूकता अभियान चला रही है। जिसमें बेनीपट्टी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा गाँव गाँव के सभी वार्डों के आम जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही पुलिस के तरफ से आम लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है।पुलिस की मदद कैसे ली जा सकती है इसके बाड़े में लोगों को विस्तार से बताया जा रहा है जिसके तेहत बेनीपट्टी पुलिस अपना वेवसाईट, मोबाइल नंबर, फेसबुक व टिवटर का पम्प्लेट छपवाकर गाँव गाँव में सार्वजनिक स्थलों पर चिपकाने का काम कर रही है साथ ही लोगों से लोगों की समस्याओं का संग्रह कर वरीय अधिकारियों को अवगत करा रही है, इसी कड़ी में आज 24 फरवरी 2023 को पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी सीताराम प्रसाद के नेतृत्व में थाना के एएसआई शेषनाथ प्रसाद,एएसआई संजीत कुमार,एएसआई देवकुमार शर्मा, एसआई मनोज कुमार मिश्रा, एसआई जुली कुमारी सहित अन्य थाना के अन्य पदाधिकारी व कर्मियों ने कई गाँव का भृमण करते हुए लोगों से सम्पर्क कर जागरूकता अभियान चलाया।जिसमें थाना क्षेत्र के ग्राम सरिसव,बनकटा, पाली,कछरा, बेतौना,लडौत सहित अन्य कई गाँव में पुलिस की टोली लोगों से बात करती नजर आई।