गृह रक्षवाहिनी की दक्षता परीक्षा में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए- : जिलाधिकारी
बैठक करते डीएम
मधुबनी
जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित गृह रक्षक चयन समिति की बैठक में गृह रक्षकों के लिए आयोजित होने वाली दक्षता परीक्षा के निष्पक्ष आयोजन के लिए निर्णय लिए गए।
बताते चलें कि विज्ञापन संख्या 2 / 2011 के आलोक में गृह रक्षकों के निष्पक्ष नामांकन हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा के आयोजन की तिथि दिनांक 27 फरवरी 2023 से 6 मार्च 2023 तक निर्धारित की गई है। इसका आयोजन हवाई अड्डा मैदान, मधुबनी में किया जाना सुनिश्चित है। जिला समादेष्टा गृह रक्षवाहिनी, संजय कुमार ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने वाले योग्य अभ्यर्थियों का मास्टर चार्ट
जिला के वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया था। उक्त सूची में वैसे अभ्यर्थी जिनका उनके आवेदन के साथ जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं था। उनका नाम वेबसाइट पर प्रकाशित नहीं किया गया था। ऐसे में, बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ऐसे अभ्यर्थी जिनका नाम जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध न रहने के कारण शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने वाली योग्य अभ्यर्थियों की सूची में नहीं है। उन्हें अपने प्रखंड के लिए* निर्धारित दक्षता परीक्षा की तिथि को जन्म प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होने पर शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि इन अभ्यर्थियों की सूची दिनांक 24 फरवरी 2023 को मधुबनी जिले के वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है।