December 24, 2024

18वीं वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 21 दिवसीय मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम

0

 

फीता काटकर उद्घाटन करते
लदनियां
लदनियां प्रखण्ड के महुलिया में एसएसबी 18वीं वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 21 दिवसीय मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम का उदघाटन सशस्त्र सीमा बल के 18वीं वाहिनी के समादेष्टा अरविंद वर्मा ने किया। सीमा क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई। कमांडेंट अरविंद वर्मा ने बताया कि एसएसबी द्वारा समय-समय पर नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करने और समन्वय के लिए इस तरह का आयोजन किया जाता रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 40 बेरोजगार युवकों को मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण देकर रोजगार के लिए तैयार किया जायेगा।प्रशिक्षण शिविर के अतिरिक्त एसएसबी के 18वीं वाहिनीराजनगर के बीओपी झलौन के पिलर संख्या 254 के पास नेपाल के आर्म्ड पुलिस फोर्स(एपीएफ) के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य सूचनाओं और एक-दूसरे को सहयोग स्थापित कर कार्य करने पर सहमति जताई। कमांडेंट लेवल की इस बैठक में भारत की ओर से एसएसबी 18वीं वाहिनी के कमांडेंट अरविंद वर्मा, डिप्टी कमांडेंट अमित कुमार कुशवाहा, असिस्टेंट कमांडेंट कुमार जय मिश्र, असिस्टेंट कमांडेंट कुलदीप सिंह, इंस्पेक्टर अंकुर मिश्र, सब इंस्पेक्टर रवींद्र सिंह और नेपाल की ओर से एपीएफ 7वीं वाहिनी सिरहा के एसपी प्रमोद कुमार भारती, इंस्पेक्टर केशर श्रेष्ठ, इंस्पेक्टर रमेश पांडेय, इंस्पेक्टर रमेश दहल, इंस्पेक्टर गोपाल खत्री, सब इंस्पेक्टर लोकेंद्र परसाई, सब इंस्पेक्टर सुखराम चौधरी शामिल हुए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!