जनता दरबार में जिला अधिकारी ने सुनी आम लोगों की शिकायत, किया तो रित कार्रवाई
शिकायत सुनते डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिले भर से आए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। बताते चलें कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं। इस परिप्रेक्ष्य में आज कुल 78 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ आए थे।हमेशा की तरह सबसे अधिक शिकायतें भूमि विवाद से संबंधित रहीं। वहीं, कई लोग अपनी निजी समस्यायों के निराकरण हेतु भी आए थे।
खजौली प्रखंड के महुआ एकडारा पंचायत के वार्ड नंबर 07 के रहने वाले दिनेश कुमार पासवान ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उनका ध्यान अपने वार्ड की जर्जर सड़कों की तरफ आकृष्ट किया गया। वहीं, लदनिया प्रखंड के ग्राम पंचायत राज खोपा के वार्ड नंबर 08 के वार्ड सदस्य मनोज कुमार साह ने उनके पंचायत की योजनाओं में अनियमितता की शिकायत की गई। कैटोला की रहने वाली विमल देवी ने गांव के दबंगों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की और जान माल की रक्षा की गुहार लगाई। बिस्फी प्रखंड के खोपा के रहने वाले नागेंद्र प्रसाद यादव ने उनके गांव के पास मनरेगा से कराए जाने वाले कार्य में घोर अनियमितता की शिकायत की। प्रखंड पंडौल के ग्राम पंचायत राज भवानीपुर के वार्ड सदस्य पिंटू कुमार दास द्वारा उनके वार्ड में नल जल योजना के अपूर्ण रहने की शिकायत की गई।जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी बारी सारी शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए।