हमदर्द चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों लोगों का हुआ जांच,
,
जांच शिविर में उपस्थित डॉक्टर और मरीज
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत परसौना पंचायत के ग्राम मधवापट्टी में संचालित हमदर्द चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में शुक्रवार को फरीदिया हॉस्पिटल लहेरियासराय दरभंगा के ख्याति प्राप्त चिकित्सकों की टीम ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया।इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में खासकर हृदय रोग विशेषज्ञ, प्रशव रोग विशेषज्ञ, हड्डी व नस रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ सहित अन्य कई रोगों से सम्बंधित डॉक्टरों की बड़ी तादाद ने हिस्सा लेते हुए बड़ी तादाद में दूर दराज से आये लोगों का स्वास्थ्य जाँच कर मुफ्त दवा उपलब्ध कराया।इस अवसर पर हमदर्द चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अधिवक्ता व्यवहार न्यायालय बेनीपट्टी सलमान कासमी व संस्था के अध्यक्ष फहीम अज़हर ने बताया कि अबतक जितना भी कैम्प अलग अलग संस्थाओं के द्वारा लगाया गया है उन सभी मे सल्फ़िया यूनानी मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल दरभंगा के बैनर तले संचालित फरीदिया हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम ने क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर किया है, मौके पर आये रोगियों से पूछताछ में यह बात पता चला कि हमदर्द चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान से आये फरीदिया हॉस्पिटल के डॉक्टरों से लोगो को काफी फायदा हुआ,संस्था इस प्रकार का आयोजन आगे भी लगातार जारी रखेगा ताकि इलाके के लोग अधिक से अधिक तादाद में लाभन्वित होते रहें और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके।शिविर में फरीदिया हॉस्पिटल के डॉक्टर मो0 यूसुफ फैसल,अस्पताल के निर्देशक इंजीनियर इश्माईल खुर्रम,अस्पताल प्रबन्धक मो0 नसीम ,,मेडिसिन के डॉक्टर मेहर आजम,डॉ0 राबिया बसरी,डॉ0 तहजीब कौसर, डॉ0तलत नाहिद,डॉ0 गजाला शाहनाज, डॉ0 इमामुल होदा, डॉ0 नफीसुर रहमान व डॉ0 परवेज बाड़ी सहित कुल 35 सदस्यीय टीम शामिल थे।इस अवसर पर हमदर्द चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्था के संस्थापक अधिवक्ता व्यवहार न्यायालय बेनीपट्टी सलमान कासमी व संस्था के अध्यक्ष फहीम अज़हर ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य महिला शसक्तीकरण से है जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम संस्था के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा पर विशेष जोड़ देना है,इस कार्यक्रम में संस्था के प्रमुख अधिवक्ता सलमान कासमी,चेयरमैन मो0फहीम अज़हर, उपाध्यक्ष अहमद नवाब उर्फ एमएलए, उप सचिव मिन्हाज़ुल इस्लाम,परसौना पंचायत के मुखिया मो0जुल्फेकार, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बेनीपट्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष नदीम कासिम सहित सैकड़ों की तादाद में दूर दराज से आये हुए लोग व स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।