December 24, 2024

11 दिवसीय रामकथा का भव्य आयोजन प्रारंभ भक्तों की जुटी भीड़

0

कलश शोभायात्रा निकाली गई
मधुबनी
55 वार्षिक श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ एवं हवनात्मक महायज्ञ का भव्य आयोजन मधुबनी शहर के गोकुल बली मंदिर प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 101 कन्याओं के द्वारा कलश शोभायात्रा भगवा ध्वज बैंड पार्टी गाजे-बाजे सैकड़ों राम भक्तों की टोली जय जय श्री राम के नारों की गूंज के साथ मंदिर परिसर से निकलकर काली मंदिर प्रांगण में जल भरकर एवं विधिवत ध्वनि मंत्र धर्माचार्य साधु संतों द्वारा पूरे शहर की परिक्रमा कर मंदिर प्रांगण में पहुंचकर रामकथा जग का विधिवत उद्घोष किया गया। मंदिर के महंत बाबा विमल शरण के नेतृत्व में 11 दिवसीय रामकथा का भव्य आयोजन कथावाचक पंडित नवल किशोर शास्त्री जी ग्वालियर वासी एवं राम भजन दास जी महाराज जी के मुखारविंद से दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक अमृत वर्षा की जाएगी समाजसेवी मनोज कुमार मुन्ना ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रत्येक दिन पूजा हवन यज्ञशाला पर धर्माचार्य और साधु संतों द्वारा 3:00 बजे तक विविध कार्यक्रम होंगे 3:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक कथा होगी । आरती प्रसाद भंडारा आदि कार्यक्रम प्रत्येक दिन होती रहेगी सभी भक्तजनों एवं माता बहनों से निवेदन है कि इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर राम कथा का श्रवण करें एवं पुण्य के भागी बने कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष लक्ष्मण राउत संयोजक साकेत महासेठ विष्णु कुमार राउत मनोज मुन्ना महेश सिंह रत्नेश्वर दास बब्बू सिंह गगन झा मदन कुमार राजू कुमार राज अरविंद यादव करुणेश चंद्र ठाकुर आशुतोष यादव उमेश राजपाल अतुल कुमार मदन श्रीवास्तव जिला पार्षद विनोद प्रसाद अजय प्रसाद धीरेंद्र झा पूर्णेन्दु मोहन शर्मा अशोक कुशवाहा चंद्र दर्शन झा चंद्रशेखर कारक उदय जयसवाल ध्रुव नारायण त्रिपाठी अशोक राम सुरेंद्र प्रसाद रत्नेश श्रीवास्तव बद्री राय विश्वनाथ राय गोपाल प्रसाद सत्यनारायण मिश्रा राम सुरेश ठाकुर राकेश सिंह तरुण राठौर विदेश चौधरी सहित अन्य भक्त प्रेमी एवं माता बहने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दे रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!