December 24, 2024

सोशल वर्कर अवार्ड से सम्मानित हुए सामाजिक कार्यकर्ता मन्टू कुमार

0

जिला परिषद अध्यक्ष से सम्मानित होते
मधुबनी
सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी सेवाभावी मधुबनी जिले के युवा मन्टू कुमार को वर्ष 2023 के सोशल वर्कर अवॉर्ड सम्मान से जिला परिषद अध्यक्षा बिंदु गुलाब यादव के द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान विक्षिप्त और असहाय बेबस लाचार बालक और बालिकाओं तथा दिव्यांगजन के हितार्थ उत्कृष्ट उल्लेखनीय योगदान के लिए जी एस ग्लोबल फाउंडेशन मधुबनी द्वारा प्रदान किया गया है। बताते चले कि मन्टू कुमार को समूचे क्षेत्र में मन्टू कुमार के नाम से भी जानते हैं मन्टू कई वर्षों से ऐसे लोगों के लिए कार्यरत है, जो असहाय हो विक्षिप्त रूप से अपना मानसिक संतुलन खोकर जगह जगह भटकते रहने वाले या मेले कुचले स्थानों पर, रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर दयनिय स्थिति में पड़े लोगों को ना सिर्फ कायाकल्प करते हैं बल्कि उनका पूरा ख्याल रखने उचित उपचार करवाते हैं वह सोशल साइट्स के जरिये उनके घर ढूंढते हैं, उन्हें सभी बजरंगी भाईजान के नाम से जानते हैं। जो अभी तक ऐसे ही 200 से अधिक भटके बिछड़े को परिवार से मिलाकर उनका पूनर्वास करा चुके हैं संस्था के संस्थापक धीरज ठाकुर ने बताया कि हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। साथ ही हम विगत कई वर्षों से राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों को प्रतिष्ठित सोशल वर्कर अवार्ड सम्मान से सम्मानित करते आ रहे हैं संस्था का उद्देश्य देशवासियों में सेवा सद्भावना को बढ़ाना है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!