जयनगर पुलिस ने विभिन्न मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया
पुलिस हिरासत में अभियुक्त
जयनगर
जयनगर थाना पुलिस ने अलग अलग मामलें में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी गांव में कुछ शराब तस्करों के द्वारा शराब का खेप खपाने के लिए आ रहा है। थानाध्यक्ष ने एसआई धीरेन्द्र कुमार सिंह को पैंथर मोबाइल टीम के माध्यम से दुल्लीपट्टी गांव में छापामारी अभियान के तहत चार मोटरसाइकिल पर शराब तस्करों के द्वारा शराब का खेप लेकर आ रहा था। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए शराब लदे चार मोटरसाइकिल के साथ चार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है ।जबकि तीन अन्य शराब तस्कर भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति जयनगर थाना क्षेत्र के बघेवा कुआढ गांव निवासी राजा कुमार पासवान व कुमार टोल कुआढ गांव निवासी महेश कुमार मंडल एवं रहिका थाना क्षेत्र के ककरौल गांव निवासी मो वशीम एवं अजित कुमार ठाकुर शामिल हैं। जबकि तीन अन्य में नेपाल के धनुषा जिला के खजुरी निवासी नीरु गिरी, सिरहा जिले के माङर गांव निवासी राजेश राय एवं खजौली थाना क्षेत्र के छपराढी गांव निवासी सुरेन्द्र यादव शामिल हैं।गिरफ्तार व्यक्ति के पास से तीन सौ एम एल का 15 सौ बोतल नेपाली देशी शराब एवं 375 एमएल का 11 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है।वहीं पुलिस ने एक फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि एसआई सुप्रीया कुमारी के द्वारा थाना क्षेत्र के फुलकाहा गांव निवासी फरार वारंटी बैधनाथ यादव पिता स्व मधुकर यादव को गिरफ्तार किया है।