पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार
मधुबनी
मधुबनी पुलिस (नरहिया ओ0पी0) द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर भुतहा चैक के पास बस स्टैण्ड में चेकिंग के क्रम में 01 संदिग्ध अपराधी को पकड़ा गया। विधिवत् तलाशी के क्रम में उसके पास से 01 देशी पिस्टल लोडेड (मैग्जीन सहित) एवं 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तारी नीतीश कुमार मंडल, पिता-रामचन्द्र मंडल, साकिन-ककरडोभ, थाना-लौकही, जिला-मधुबनी का निवासी है।