रामजानकी मंदिर बनकट्टा से निकाली गई कलश शोभायात्रा
कलश शोभायात्रा
बेनीपट्टी
नगर पंचायत बेनीपट्टी के बनकट्टा गाँव स्थित राम जानकी मंदिर परिसर से बुधवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई । जिसमें सैकड़ों की तादाद में कुँवारी कन्याओं ने हिस्सा लिया।इस दौरान पूजा कमिटी के सदस्य मुकुल झा ने बताया कि यह शोभायात्रा सम्पूर्ण बनकट्टा गाँव का भ्रमण करते हुए पेट्रोल पम्प के निकट बछराजा नदी से जल लेकर वापस मुख्य मार्ग से होते हुए ठाकुर बाड़ी रामजानकी मंदिर परिसर पहुँचा।इस अवसर पर समाजसेवी सुनील नायक,धैर्यू झा,भोगेन्द्र नारायण झा,लक्ष्मण झा,मदन कर्ण,पप्पू नायक,अंजनी झा,शुसील यादव,सुनील कर्ण,गोपी कर्ण सहित बड़ी तादाद में स्थानीय ग्रामीण व जनप्रतिनिधी मौजूद थे। शोभा यात्रा को देखने के लिए सड़कों पर भक्तों की भीड़ लगी रहे। भक्ति भजन कि शोर से क्षेत्र भक्ति माहौल में बदलता गया।