December 24, 2024

खड़गबनी गांव में श्री विष्णु महायज्ञ का भव्य आयोजन

0

फीता काटकर उद्घाटन करते
मधुबनी
श्री गोपाल कृष्ण निधी फाउंडेशन द्वारा आयोजित बाबूबरही प्रखंड के खड़गबनी गांव में श्री विष्णु महायज्ञ एवं भव्य कलश शोभा यात्रा का फीता काटकर उद्घाटन जिला परिषद सदस्य रणधीर खन्ना ने किया। यज्ञ को सफल संचालित के लिए भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें शत्रु युक्तियां ने कल असोहा में भाग लिया। जिला परिषद सदस्य रणधीर खन्ना ने कहा कि समाज में इस तरह का आयोजन होने से धार्मिक भक्ति से क्षेत्र में खुशियां ली होती है इसीलिए इस तरह का आयोजन समाज के लिए लाभदायक होता है। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पिरही पंचायत के पूर्व मुखिया सुधीर कुमार खन्ना ,वर्तमान मुखिया भोगेन्द्र साहु ,भुपट्टी पंचायत के मुखिया लक्ष्मी पासवान ,विल्टु साहु सरपंच साहब ,उमेश राम सरपंच साहब, मंडल अध्यक्ष रामप्रवेश मंडल जी ,यदुवीर भारती जी,निर्मल कुमार ठाकुर जी,भवन जी झा एवं अन्य सैकड़ो श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।विष्णु महाजन 26 फरवरी तक आयोजन किए जाएंगे अतीक शाम भक्ति भजन का आयोजन किया जाएगा

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!