विकास परख योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना उनका लक्ष्य:- विधायक मीना कामत
योजनाओं का शिलान्यास करती विधायिका
लदनियां
बाबूवरही विधानसभा की जदयू विधायक मीना कामत ने सोमवार को महथा स्थित मुशहरनियां पोखर में 7. 58 लाख की लागत से बने घाट का उद्घाटन व नवटोली स्थित मुनहरा बलान नदी पर बगुलबा, गजहरा नवटोली पर में 228 . 71 लाख से बननेवाले आरसीसी पुल का शिलान्यास फीता काटकर किया। शिलान्यास करने वालों में प्रमुख रूप से जिप सदस्य झमेली राम व मुखिया लीला देवी शामिल थे।लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि घाट निर्माण से स्वच्छता व संस्कार तथा पुल निर्माण से यातायात सुलभ होती है। यातायात सुलभ होने से विकास का रास्ता प्रशस्त होता है। इस पुल के बनने से लदनियां व खुटौना प्रखंड मुख्यालय की परस्पर दूरी घट जाएगी। आसपास की ढाई लाख की आवादी को कामेपट्टी वाया लदनियां व खुटौना दस किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर जाना पड़ता था। अब दस किलोमीटर की दूरी घट जाएगी। लोग अपना समय बचा सकेंगे। उन्होंने कहा कि अन्य अनेकों जटिल समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विकास परख योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है। प्रत्येक व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने की योजना है। इसके लिए उनका प्रयास जारी रहेगा।जिप सदस्य झमेली राम ने कहा कि गठबंधन की सरकार विकास के प्रति संकल्पित है। युवकों को तेजी से रोजगार देने की दिशा में प्रक्रिया लगातार जारी है।
मौके पर प्रो. रामप्रसाद सिंह, कारी कामत, मुखिया लीला देवी, सुरेन्द्र झा, सत्यनारायण सिंह, रामकुमार राय, पंसस अनिता देवी, पूर्व सरपंच बिन्दा देवी, वीरेंद्र कामत, उमेश कामत, चांद कामत, सुरेश कामत, एस एससी के पूर्व एएसआई बीके झा, पिंटू झा, किरण कामत, राजेश्वर सिंह, राजकुमार चौधरी, रामवृक्ष चौधरी, कुणाल चौधरी, परिमल चौधरी, चन्द्रश्वर सिंह, बुधन मंडल, भोला कामत, रामदेव कामत, रामाशीष यादव, मुकेश यादव, विनोद महरा सहित अन्य लोग मौजूद थे।