मोदी सरकार की नीतियों से पूरा देश खासकर मध्यम वर्ग एवं किसानों मजदूरों चिंतित:-प्रो शीतलाम्बर झा
प्रेस को संबोधित करते कांग्रेसी नेता
मधुबनी
जिला कांग्रेस कार्यालय मधुबनी में जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा ने प्रेसवार्ता कर हिडंबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के आलोक में प्रधानमंत्री मोदी एवं गौतम अडानी के मिलीभगत से देश के 29 करोड एलआइसी पॉलिसी धारकों एवं 45 करोड़ एस बी आई के खाता धारकों के लाखों करोड़ रुपये जोखिम भरे लेनदेन को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या संयुक्त संसदीय समिति से जांच करबाने को लेकर बृहद प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।प्रो झा ने कहा आम भारतीय के कीमत पर अपने करीबी दोस्तों और चुनिंदा अरबपतियों को फ़ैयादा पहुंचाने की मोदी सरकार की नीतियों से पूरा देश खासकर मध्यम वर्ग एवं किसानों मजदूरों चिंतित है । हम जानते है कि एलआईसी और एसबीआई जैसे पीएसयू हमारे देश का गौरव है और करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई से बना हैब। अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद करने के इरादे से मोदी सरकार ने जबर्दस्ती एलआईसी, एसबीआई और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को अडानी समूह में भारी निवेश किया है और पिछले दिनों में एलआईसी के 29 करोड़ पालिसी धारकों और निवेशकों को लगभग 33,060 करोड़ का नुकसान हुआ है। अडानी समूह पर भारतीय बैंको का लगभग 80, 000 करोड़ बकाया है, कांग्रेस पार्टी कार्पोरेट घराने के खिलाफ नही है ,हम क्रोमी कैपिटलिज्म के खिलाफ है।प्रो झा ने कहा देश को यह जानने का अधिकार है मोदी जी अपने साथ कितने बार गौतम अडानी के साथ विदेश गए है और कितने बार अडानी के प्लेन से विदेश या देश का दौरा किया है, मोदी सरकार क्यों छुपाना चाहती है सरकार जांच से क्यों भागना चाहती है यदि कुछ छुपाने को नही है तो।प्रेसवार्ता में मनोज कुमार मिश्रा, विजय कुमार राउत, मो आकिल अंजुम, अशोक प्रसाद, अविनाश झा, मो सबीर, मुकेश कुमार झा, सुशील झा, बिनोद झा, बिनय झा, धनेश्वर ठाकुर आदि थे।