मिथिला धाम 84 कोष परिक्रमा के लिए निकली साधु-संतों की टोली
संतो ने की पूजा
खजौली
खजौली प्रखंड क्षेत्र के मदना गांव स्थित राम जानकी मंदिर परिसर से सोमवार को मिथिला धाम 84 कोष परिक्रमा के लिए सैकड़ों की संख्या साधु-संतो की जत्था श्री श्री 108 महंथ श्री वैष्णव दास जी महाराज उर्फ बामन भगवान के नेतृत्व में रवाना हुआ। मारुति नंदन खालसा व मिथिला धाम 84 कोष परिक्रमा जत्था को विधिवत रूप से स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने झंडी दिखाकर रवाना किया। परिक्रमा जत्था में देश के विभिन्न राज्यों से करीब दो हजार के आसपास साधु-संतों शामिल हुए। वही रवाना होने से पूर्व महंथ श्री वैष्णव दास जी महाराज उर्फ बावन भगवान विधायक अरुण शंकर प्रसाद प्रोफेसर सुभाष चंद्र सिंह सहित अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में ठाकुर जी की भव्य आरती किया गया। वही वैष्णव दास जी महाराज ने बताया कि जत्था में शामिल करीब दो हजार साधु-संतों को जाने आने रहने खाने सहित अन्य प्राथमिक उपचार की व्यवस्था मारुति नंदन खालसा की ओर से किया गया है। वही पैदल चलने वाले संतों के लिए वाहन की व्यवस्था भी की गई है। वही महंथ श्री दास ने बताया कि कुछ संत यहीं से इस जत्था में शामिल हुए हैं। तो कुछ संत कलना में शामिल होंगे। इसमें बिहार सहित अन्य प्रदेशों के संत शामिल है। संतो की जत्था सोमवार को मदना गांव के राम जानकी मंदिर परिसर से चलकर कलना पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम किया जाएगा। वहीं से जनकपुर को जाएगी वही महंथ श्री दास ने बताया कि कलना गिरिजा स्थान मटिहानी से जलेश्वर मरौर से ध्रुव कुंड कंचन वन पर्वता धनुषा धाम सप्त ऋषि आश्रम (सतोखर) से और ही करुणा विश्वामित्र (विशौल) जनकपुर धाम में गृह परिक्रमा के बाद साधु संतों की जत्था पुण: मदना गांव स्थित राम जानकी मंदिर परिसर पहुंचेगी वही मिथिला धाम 84 कोष परिक्रमा की जत्था रवाना को लेकर मदना सहित आसपास के क्षेत्र में भक्ति मय माहौल बना हुआ था इस मौके पर प्रोफेसर सुभाष सिंह, शम्भू नाथ ठाकुर,मोहन चौधरी, विनोद पांडेय, राजकुमार सिंह, राम आर्यध्या सिंह, रामशीष दास, रामदेव महतो, सत्यनारायण सिंह, रामनारायण सिंह, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।