पुलिस ने हरी झंडी दिखाते हुए निकाला जनसम्पर्क सह जागरूकता रैली
रैली निकालते पुलिस
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी थाना पुलिस के द्वारा आमजनों से संपर्क बढ़ाने के लिए जागरूकता मोटर साइकिल रैली निकाली गई।रैली को हरी झंडी दिखाते हुए संयुक्त रूप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी अरुण कुमार सिंह और पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने रवाना किया ।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आम लोगों तक पुलिस की पहुंच सरल बनाने हेतु पूरे राज्य भर में बिहार पुलिस द्वारा बिहार पुलिस जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली आज निकाली गई उसी क्रम में बेनीपट्टी प्रशासन ने आम लोगों को जागरूक करते हुए यह संदेश देने के उद्देश्य से यह रैली निकाला है कि लोग पुलिस से मैत्री सम्बन्ध स्थापित कर सके साथ ही अपनी समस्या बेबाकी से पुलिस के समक्ष पेश कर सके। रैली बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सभी गांवों पिछड़े इलाकों, आदिवासी टोलों, मुख्य स्थानों आदि में पुलिस पहुंचकर संपर्क बढ़ाने सहित जनसंवाद किया। यह सहभागिता रैली आज से आगामी 26 फरवरी 2023 तक अलग अलग गाँव में भृमण करते हुए जनसम्पर्क में जाएगी। जन सहभागिता कार्यक्रम में मोटरसाइकिल रैली में शामिल प्रत्येक टीम के पुलिस पदाधिकारी कर्मियों द्वारा आमजनों से पुलिस एवं जनता के बीच संवाद स्थापित करना व आमजनों की समस्याओं को सुन कर वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही जाएगी ।इस कार्यक्रम से पब्लिक व पुलिस के बीच की दूरी घटेगी और बड़ी तादाद में लोग जागरूक होंगे साथ ही लोगों का पुलिस पर भरोसा और बढ़ेगा व पब्लिक एवं पुलिस एक दूसरे के कदम से कदम मिलाकर परस्पर सहयोग करेंगे।इस कार्यक्रम में पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी सीताराम प्रसाद ने के अलावे थाना के एसआई मुकेश कुमार सिंह, एसआई रामचन्द्र प्रसाद,एसआई मनोज कुमार मिश्रा,ए एस आई शेषनाथ प्रसाद,ए एस आई संजी