December 24, 2024

इप्टा मधुबनी का वार्षिक सम्मेलन आयोजित अरविंद प्रसाद बने अध्यक्ष, रंजीत रॉय सचिव

0

बैठक करते
मधुबनी
भारतीय जननाट्य संघ इप्टा मधुबनी का शाखा सम्मेलन रविवार को किया गया। इस सम्मेलन की शुरुआत मधुबनी इप्टा के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद की अध्यक्षता में मधुबनी इकाई के साथियों द्वारा तू ज़िंदा है, वो सारे हमारे कतारों में शामिल आदि जनगीतों की प्रस्तुति के साथ की गई। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सांगठनिक गठन की प्रक्रिया में सचिव रंजीत रॉय द्वारा एक वर्ष के अपने संगठन के कार्यों का ब्यौरा प्रतिवेदन के रूप में प्रस्तुत कर शुरू की गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बिहार इप्टा के राज्यसचिव इंद्र भूषण रमण बमबम ने कहा कि इप्टा मधुबनी विगत 30 से ज्यादा वर्षों से सक्रिय रूप से अपने सभी क्रियाकलापों को करती आ रही है। इप्टा देश की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है।वरिष्ठ सदस्य अमित महासेठ ने अपने सम्बोधन में कहा कि इप्टा जैसे बड़े राष्ट्रीय संगठन के विस्तार के लिए हमें जन जन तक पहुंचना होगा और संगठन को मजबूती प्रदान करनी होगी।
कार्यक्रम के अगली कड़ी में मधुबनी इप्टा की कार्यकारिणी का मनोयन किया गया।मधुबनी इप्टा के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए अपने अध्यक्षीय संवाद में कहा कि देश मे इस समय इप्टा द्वारा सांस्कृतिक यात्रा का भी आयोजन होना है स्वागतयोग्य है। उन्होंने आगामी 25 और 26 फरवरी 2023 को भेल्दी (छपरा) में आयोजित बिहार आईपीटीए राज्य सम्मेलन में शामिल होने के लिए मधुबनी इप्टा के सम्मलित होने और प्रस्तुति की शुभकामनाएं देते हुए सम्मेलन की समाप्ति की घोषणा की।इस कार्यक्रम में अमित महासेठ, मनोज कुमार, श्रीप्रसाद दास, कौशल नायक, जमीलूर रहमान, विकास कुमार, रवि मिश्रा, मालविका, हरि नारायण, अभिषेक, रमेश, प्रभात, रंजीत, मृत्युंजय, वैदेही, पूजा, अंकित, शुभम, तन्नू, सिमरन, श्वेता, माया, सुबोध समेत मधुबनी इकाई के कई सदस्य उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!