जीएसटी डिफॉल्टर्स संवेदकों के भुगतान पर लग सकती है रोक:- डीडीसी
बैठक करते डीडीसी
मधुबनी
उप विकास आयुक्त विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में विभिन्न सरकारी विभागों की योजनाओं से संबंधित कार्यों को पूर्ण करवाने वाले संवेदकों पर बकाया जीएसटी की समीक्षा हेतु बैठक सोमवार कोआयोजित हुई।बैठक के दौरान संयुक्त आयुक्त, राजकर, मकेश्वर शर्मा द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित संवेदकों पर बकाए जीएसटी की बिंदुवार जानकारी दी गई।
बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि समय समय पर जीएसटी के डिफॉल्टर्स की जानकारी साझा की जाती है। त्वरित कार्रवाई न होने से बहुत से मामले समय से निष्पादित नहीं हो पाते हैं। ऐसे में समय से तत्परता पूर्वक कार्रवाई करने से सरकार को राजस्व की हानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सारे विभागों को जीएसटी डिफॉल्टर्स की सूची समय समय पर साझा की जाती है और संबंधित विभागों द्वारा उन डिफॉल्टर्स संवेदकों के भुगतान पर होल्ड भी लगाया जाता है। अतः समय से आयकर विभाग और बैंक के साथ सूचना साझा करने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए। जिससे जीएसटी की राशि की कटौती करते हुए संबंधित संवेदकों को राशि भुगतान की जा सके।उक्त बैठक में राजकर सहायक आयुक्त, संतोष कुमार गुप्ता, राजकर सहायक आयुक्त, सुनील कुमार, राजकर सहायक आयुक्त, इंदु चौहान सहित सभी प्रमुख विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।