December 24, 2024

पुलिस और नागरिकों के बीच विश्वास बनाने को लेकर निकाली गई पुलिस के द्वारा मोटरसाइकिल जागरूकता रैली

0

हरी झंडी दिखाकर रवाना किया डीएम एसपी
मधुबनी
बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर सोमवार को मधुबनी पुलिस लाइन में आरक्षी अधीक्षक सुशील कुमार एवं जिलाधकारी अरविंद कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर मधुबनी पुलिस के मोटरसाइकिल रैली को रवाना किया। जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि पुलिस और नागरिकों के बीच अच्छा संवाद पहुंचे और पुलिस के कार्यशैली को आम लोगों तक पहुंचने के लिए यह जागरूकता रैली काफी लाभदायक होगा उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच संवाद होना आवश्यक है जिससे पुलिस को पब्लिक के बीच अपना विश्वास बनाए रखने में कामयाबी होगी। वही आरक्षी अधीक्षक सुशील कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष बिहार पुलिस दिवस पर जागरूकता रैली निकाली जाती है वह 20 फरवरी से 27 फरवरी तक मनाया जाता है उन्होंने कहा कि जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली के मुख्य उद्देश्य इस मुहिम से जुड़ कर अपनी समस्याएं बताएं और अपने बहुमूल्य सुझाव भी पुलिस को दें आपकी और बेहतर सेवा पुलिस कर सकें यह जागरूकता रैली समाज के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा। कार्यक्रम में सैकड़ों पुलिस पदाधिकारी, पुलिस फोर्स एवं महिला फोर्स शामिल हुए। इस क्रम में सदर एसडीपीओ टाउन एसडीपीओ नगर थाना अध्यक्ष , कई पुलिस पदाधिकारी ने भाग लिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!