December 24, 2024

आगामी होने वाली विष्णु महायज्ञ को लेकर तैयारी जोरों पर

0

यज्ञ के लिए मंडप तैयार
खजौली
खजौली प्रखंड क्षेत्र के इनरवा पंचायत के मनियारवा गांव स्थित बाबा मनेश्वरनाथ बजरंगबली मंदिर परिसर में आगामी 22 मार्च से होने वाली 10 दिवसीय श्री श्री 108 श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर आयोजन कमेटी के द्वारा तैयारी जोरो से चलाई जा रही है। श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर मनियरबा ,इनरवा ,खजौली ,बेला,सहित आस-पास के गांव में उत्साह का माहौल बना हुआ है। महायज्ञ को लेकर ब्रह्मा विष्णु राम लक्ष्मण सीता पार्वती शंकर गणेश लक्ष्मी सरस्वती सहित विभिन्न प्रकार के देवी देवताओं का मूर्तियों को कलाकारों के द्वारा निर्माण किया जा रहा है । वही यज्ञशाला के निर्माण काफी जोर शोर से चल रही है। जानकारी हो कि प्रखंड क्षेत्र के इनरवा पंचायत के मनियरवा गांव में पहली बार विष्णु महायज्ञ की आयोजन को लेकर लोगों में काफी चहल पहल बना हुआ है।वही विष्णु महायज्ञ समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया सुधीर कुमार सिंह बताते हैं कि आगामी 22 मार्च से 31 मार्च तक बाबा मानेश्वर नाथ बजरंगबली मंदिर परिसर में आयोजन किया जाएगा इस दौरान विभिन्न प्रकार के खेल तमाशा आकर्षक झूला व रामलीला सहित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कथा वाचिका रिचा मिश्रा के द्वारा सभी दिन भागवत कथा की श्रवण करवाया जाएगा।वही मेला व यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन भंडारा का आयोजन किया जाएगा।वही अध्यक्ष श्री सिंह बताते है की श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी वर्ग के लोगों से भरपूर सहयोग मिल रहा है। वही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी 22 मार्च से 31 मार्च तक होने वाले श्री श्री 108 श्री विष्णु महायज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में भक्तजन श्रद्धालु पहुंचे।वही यज्ञ की शुरुआत विशाल कलश शोभायात्रा वह झांकी के साथ 22 मार्च के तरके सुबह से शुरुआत किया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!