December 24, 2024

बिहार में लूट हत्या डकैती राजधानी की घटना प्रत्येक दिन होती है महागठबंधन सरकार इसे रोकने में अक्षम:-भाजपा विधानसभा विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा

0

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते भाजपा नेता
मधुबनी
बिहार विधानसभा विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि महागठबंधन की सरकार में आए दिन हत्याएं डकैती चोरी लूट महिलाओं के साथ बदसलूकी चरम से बाहर हो चुकी है। यह सरकार इन लोगों पर लगाम लगाने में विफल हो चुकी है । उन्होंने बताया कि लोकहा विधानसभा में बासुदेवपुर पंचायत के नवटोली मोहल्ला में जगन्नाथ गुप्ता को उनके दरवाजे पर पहुंचकर नजदीकी से गोली मारकर हत्या कर दिया । आज तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई 16 नामजद अभियुक्त हैं भय का माहौल व्याप्त है। उनके पुत्र पवन गुप्ता को भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है ।लेकिन सरकार की प्रशासन सोई हुई है। वही मधुबनी जिला में विगत दिनों से कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त है जिले में कई अन्य मंडलों में घटित घटना का जानकारी देते हुए बताया कि कलुआही प्रखंड के मलमल पंचायत के राढ गांव में महादलित वर्ग के शोभा देवी और लाल बाबू राम की हत्या कर दी गई। नारार पूर्वी पंचायत के थानटोल में मुकेश कुमार की हत्या कर दी गई

।बेनीपट्टी प्रखंड के बसैठ गांव में निर्धन दिव्यांग माता पिता के एकमात्र पुत्र प्रहलाद झा की निर्मम हत्या कर दी गई। बासोपट्टी प्रखंड के घोरबंकी गांव में विजय कुमार पांडे के यहां भीषण डकैती की गई। देवता थाना के धमियापट्टी गांव में बटोही ठाकुर के यहां भीषण डकैती की गई ।कलुआही प्रखंड के कलिकापुर काली मंदिर से मूर्ति चोरी की गई। पंडौल प्रखंड के भवानीपुर स्थित उगना महादेव मंदिर परिसर से आभूषण एवं नगद चोरी कर ली गई। और मधुबनी नगर स्थिति बरी बाजार जानकी मंदिर से मूर्ति चोरी की गई । और मधुबनी जिला के बासोपट्टी प्रखंड में प्रसिद्ध कलना मंदिर में महादेव के नाग और रुपया का बक्सा चोरी कर ली गई इस तरह की अन्य कई घटनाएं जिले में हुई है। लेकिन महागठबंधन की पुलिस प्रशासन कान में तूर का तेल देकर सोई हुई है उन्होंने बताया कि इसका जवाब जिला नहीं बिहार वासी 2024 / 2025 में सबक सिखाएगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद जिला अध्यक्ष शंकर कुमार झा, ऋषिकेश कुमार राघव सहित विधायक हरि भूषण ठाकुर ,विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ , भाजपा महिला मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ किरण कुमारी झा, पूर्व जिला अध्यक्ष भोगेंद्र ठाकुर, संजीव कुमार बादल, देवेंद्र कुमार यादव, ज्योति नारायण मंडल, मनोज कुमार मुन्ना ,प्रमोद सिंह, संजय पांडे , राधा देवी किरण कुमारी झा , विष्णु कुमार राउत, नगर अध्यक्ष सुबोध चौधरी, रणधीर ठाकुर, रणधीर खन्ना, विनोद प्रसाद ,अशोक राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!