महाशिवरात्रि महोत्सव गांव के विभिन्न टोले मुहले में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया
महाशिवरात्रि को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा
खजौली
खजौली शनिवार को महाशिवरात्रि महोत्सव प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के विभिन्न टोले मुहले में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया प्रखंड क्षेत्र के ठाहर गांव स्थित कल्याण नाथ महादेव ,शिव शक्ति पीठ बाबा रामेश्वर महादेव हथियाही गांव स्थित बाबा उदय नाथ महादेव मंदिर थाना परिसर स्थित थनेश्वर महादेव चतरा गांव स्थित बाबा गोपेश्वर नाथ महादेव मंदिर मनियरवा स्थित ज्ञानेश्वर नाथ शंकर बंजर बली मंदिर सहित प्रखंड के रसीदपुर मकुनमा , महाराजपुर मदना, बेंता,ठेंगहा रजनपुरा कंहौली,सुक्की ,सहित विभिन्न शिवालय में शनिवार के तड़के सुबह से ही भक्तजन श्रद्धालुओं की भीड़ उमरने लगा था। विभिन्न शिवालय में पूजा को आए शिव भक्तों को मंदिर प्रबंध समितियों के द्वारा सुगमता के साथ पूजा अर्चना को लेकर मौजूद थे।वही प्रखंड के चतरा गांव स्थित बाबा गोपेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में शिवरात्रि महोत्सव को लेकर शनिवार के तड़के सुबह 251कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।इस दौरान चतरा घाट स्थित कलशशोभा यात्रा में शामिल कन्याओं के द्वारा पंडित जी के वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश भरण के बाद समाजसेवी राजेंद्र कुमार यादव उर्फ ठिकेदार के द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर रवाना किया गया।कलशशोभा यात्रा की जत्था चतरा घाट से चलकर विभिन्न गांव की परिक्रमा करने के बाद बाबा गोपेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंचे जहां विद्वान पंडितो के द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ पुजारी राजेंद्र कुमार यादव उर्फ ठिकेदार को बारी बारी से सभी कलश को स्थापना करवाए। वही पूरे गांव में भक्तिमय माहौल बना हुआ था।जबकि विभिन्न शिवालय पर भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं।चारों दिशाएं हर हर महादेव ॐ नमः शिवाय के जयकारों के साथ वातावरण गुंजमय बना हुआ था।