अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ पुलिस ने दो कारोबारी व एक वाहन को किया जप्त
बेनीपट्टी
पुलिस अधीक्षक मधुबनी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी द्वारा गठित एएलटीएफ टीम के सदस्यों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर साहरघाट से बसैठ आने वाली सड़क में बसैठ चौक के समीप एएलटीएफ के सदस्यों द्वारा मेहरून रंग के मारुति सुजुकी को रोका गया और चेक़ किया गया तो गाड़ी के डिक्की में तीन बोड़ा व बीच वाले सीट पर एक बोड़ा में अंग्रेजी शराब मिला,बोरा खोलने पर कुल 10 कार्टून मैक डोवेल्स अंग्रेजी शराब बरामद हुआ साथ ही दो व्यक्ति को इस कारोबार में लिप्त होने पर पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया।गिरफ्तार कारोबारी की पहचान क्रमशः अर्जुन कुमार ग्राम नरौरा, थाना केवटी जिला दरभंगा व राजेश सहनी ग्राम त्रिमोहान थाना कमतौल जिला दरभंगा के सकल में हुई है।पुलिस ने मौके से प्राप्त शराब जिसकी कुल मात्रा 10 कार्टून में 384 बोतल में 87.840 लीटर है व वाहन को जप्त कर लिया है वहीं पकड़े गए उक्त दोनों शराब कारोबारी को न्यायालय के समकक्ष उपस्थापन हेतु भेज दिया है।इस करवाई में पु0अ0नि रामचन्द्र प्रसाद,स0अ0नि शेषनाथ प्रसाद,स0अ0नि संजीत कुमार, सिपाही/212 नोशाद अली/213 जयप्रकाश शामिल थे।