December 24, 2024

पी एच सी के नाम पर चल रहा है अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी, विभाग की लापरवाही से चरमरा गई है स्वास्थ्य व्यवस्था

0

अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी का भव्य भवन
मधुबनी
मोहन झा
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनीपट्टी के नाम से चल रहा है अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी, जहां अस्पताल का भव्य भवन विभागीय लापरवाही और स्थानीय जनप्रतिनिधि के उपेक्षा के कारण आम गरीबों के लिए उपयोगी नहीं हो रहा है अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी।,राष्ट्रीय सहारा, के प्रतिनिधि जब बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल के विभागीय कार्यालय में जानकारी हेतु पहुंचा तो पता चला कि अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी के नाम से अभी तक कोई विभागीय कार्य नहीं किया जा रहा है। सभी विभागीय कार्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनीपट्टी के नाम से ही सरकारी फाइलों में कामकाज चलाए जा रहे हैं। जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनीपट्टी मुख्यालय के मुख्य बाजार में 100 वर्षों से स्थापित है, परंतु इसे कागजी स्तर पर बंद कर सभी विभागीय कर्मचारियों एवं डॉक्टरों को अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी में कार्य करने की व्यवस्था की गई है । जब स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद कर देने की बात को जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग को शिकायत की तो पुनः आउटडोर कुछ घंटों के लिए चालू किया गया। लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नाम से सभी कार्य अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी में किए जा रहे हैं। भव्य भवन में अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी चल रहा है जहां स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही के कारण आम लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधा जो उपलब्ध होनी चाहिए उसमें 90 प्रतिशत नहीं है। जानकारी के अनुसार अनुमंडलीय अस्पताल में अभी तक रोगी कल्याण समिति का गठन नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार अनुमंडलीय अस्पताल के नाम से अभी तक कोई बजट उपलब्ध नहीं है। अनुमंडलीय अस्पताल के नाम से जो खर्च होता है वह किसी अन्य मद से किया जा रहा है इसके संबंध में जिला स्वास्थ्य समिति से शिकायत की गई है। यहां सात डॉक्टरों की टीम कार्यत है, जिसमें पीएसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंभू नारायण झा, जो अनुमंडलीय अस्पताल के उपाध्यक्ष भी हैं। इसके अलावे पीएसी के डॉ प्रताप नारायण झा, डॉ अनिल कुमार है। अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टर विकास मदन हरिनंदन, डॉ सुशील कुमार, डॉ अमित कुमार ,डॉ आशुतोष आनंद पदस्थापित है। इसके अलावे व्यायाम विभाग ,आंख विभाग और परिवार नियोजन विभाग में एक -एक कर्मी पदस्थापित है। 25 जीएनएम की जगह पर मात्र 9, है। उसमें से भी दो जीएनएम का तबादला हो गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तीन कर्मचारी शोएव, हरिशंकर, शशि देव पासवान अनुमंडल अस्पताल में काम कर रहे हैं। प्रयोगशाला के दो एल टी एएनएम शैल कुमारी और रूपम कुमारी लेबर रूम में कार्य कर रही है। फिर भी अनुमंडलीय अस्पताल में गरीब लोगों का स्वास्थ्य उपचार नहीं के बराबर किया जा रहा है साधन विहीन अनुमंडलीय अस्पताल ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनीपट्टी के साधन के आधार पर ही कार्य किए जा रहे हैं ,जबकि प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में गरीब लोगों की भीड़ स्वास्थ्य सुविधा के लिए लगी रहती है। इस संबंध में उपाध्यक्ष डॉक्टर शंभू नारायण झा ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल में सभी सुख सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग को कई बार लिखा गया है ,अभी तक जो सामग्री उपलब्ध कराई गई है उससे ही कार्य चलाए जा रहे हैं। बेनीपट्टी के जनप्रतिनिधि के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है जिसके कारण अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी अपने विकास के लिए जनप्रतिनिधियों के नाम पर आंसू बहाने को मजबूर है। उक्त अस्पताल अगर आधुनिक सुख सुविधा से लैस हो जाए तो भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित मधवापुर, हरलाखी, बिस्फी, बेनीपट्टी के अलावे नेपाल के 25 गांव से अधिक लोगों को सुख सुविधा स्वास्थ्य के मामले में उपलब्ध हो सकता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!