जननायक स्व.कर्पूरी ठाकुर जी की 35 वीं पुण्यतिथि कृतज्ञतापूर्वक धूमधाम से जदयू ने मनाई
चित्रपट पुष्प अर्पित करते
मधुबनी
स्थानीय चन्द्रा काम्प्लेक्स स्थित जदयू जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कामत की अध्यक्षता एवं पूर्व विधान पार्षद बिनोद कुमार सिंह की गरिमामय उपस्थिति में जननायक स्व.कर्पूरी ठाकुर जी की 35 वीं पुण्यतिथि कृतज्ञतापूर्वक काफी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जननायक के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपार श्रद्धा सहित भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं पार्टी नेताओं द्वारा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्वों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का दृढ़तापूर्वक संकल्प लिया गया। आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि जननायक के सिद्धांतों को सही अर्थों में धरातल पर उतारने हेतु जनता दल यूनाइटेड सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के प्रखर नेत्तृत्व एवं मार्गदर्शन में निरंतर सक्रिय है। जननायक द्वारा दिए गये सिद्धांतों को पूर्ण मुस्तैदी से पालन करने हेतु जदयू पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा जननायक कर्पूरी ठाकुर के वंचित वर्गों के सर्वांगीण विकास सहित सामाजिक जीवन में लोकचारित्रिक सिद्धांतों को दृढ़ता के साथ पालन हेतु जदयू के सर्वमान्य नेता बिहार के अद्वितीय विकास पुरुष नीतीश कुमार जी सदैव सक्रिय हैं।
जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कामत ने बताया कि जननायक के विचार आज भी लोकमर्यादा एवं स्वस्थ लोकतंत्र हेतु काफी प्रासंगिक हैं।इस अवसर पर प्रदेश सचिव बचनू मंडल, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अहमद हुसैन,पूर्व जिप अध्यक्ष अनारो देवी,जदयू अकलियत सेल प्रदेश उपाध्यक्ष तजम्मुल हुसैन,मो.रजा अली,राधाकांत चौधरी,पप्पू सिंह,तनवीर अहमद,हस्सान अहमद,विनोद चौधरी,बंदेलाल यादव,शिवकांत झा सहित दर्जनों नेतागण मौजूद थे जिन्होंने जननायक के प्रति कृतज्ञतापूर्वक अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।