मिथिला कला विकास समिति ने बच्चों को बैग नोटबुक से किया प्रोत्साहन
प्रोत्साहित करते
बिस्फी
बिस्फी प्रखण्ड के बलहा पँचायत के विभिन्न विद्यालयों में मिथिला कला विकास समिति के तत्वधान में गूंज नई दिल्ली के सहयोग से बिस्फी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय में स्कूल टू स्कूल प्रोग्राम के तहत सभी बच्चों को स्कूल बैग नोटबुक के साथ सफाई कीट वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के सचिव मनोज कुमार झा उपस्थित रहे उन्होंने बच्चों को साफ सफाई से पढ़ाई का संबंध बताया साथ ही बच्चों के प्रांगण में किया गया। बच्चों के द्वारा फुलवाड़ी के साथ कूड़ा दान जो बच्चों ने बनाया काफी अच्छा था संस्था सचिव ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। संस्था के सदस्य बस बृहस्पति सदाय ने स्कूल के बच्चों के साथ राष्ट्रगान गाकर बच्चे को हौसला बढ़ाया स्कूल टू स्कूल प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार भी उपस्थित थे। उन्होंने स्कूल के प्रधानाचार्य को कई निर्देश दिए और स्कूल में जो कमी थी उस का जायजा लिया और संस्था द्वारा किए गए कार्य का वहां के लोग ग्रामीण ने काफी प्रशंसा किया। कार्यक्रम में उपस्थित बिस्फी प्रखंड प्रभारी गणेश कुमार ने संस्था सचिव और प्रखंड विकास पदाधिकारी को पाग दुपट्टा से सम्मानित किया। बिस्फी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने गूंज नई दिल्ली के इस सोच को सराहा इस तरह से किए गए कार्यों को मिथिला कला विकास समिति और भी जगह करेगी।