गाजा एसआर युवक गिरफ्तार
गिरफ्तार युवक
लदनियां
एसएसबी कैम्प मोतनाजय के जवानों ने गुरुवार की शाम सीमा के समीप संदेहास्पद अवस्था एक व्यक्ति को दबोचा। पकड़े गए व्यक्ति तेनुआही सोनवर्षा का है। उसका नाम वैद्यनाथ चौधरी है। कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। जांच के बाद उसके पास से 1 . 2 किलोग्राम गांजा,,67740 भारतीय रुपया, 870 नेपाली रुपया एवं एक मोबाइल पाया गया। कैम्प के पदाधिकारी ने जब्ती समेत पकड़े गए व्यक्ति को थाना भेजा। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने थाना कांड संख्या 38/23 दर्ज कर उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया है।