भारतीय एक्सा लाइफ इंश्योरेंस डिजिटल शाखा का शुभारंभ
शाखा शुभारंभ के अवसर पर किया सम्मानित
जयनगर
जयनगर अनुमंडल मुख्यालय के पेट्रोल पंप छपकी टोला चौक पर भारतीय एक्सा लाइफ इंश्योरेंस डिजिटल शाखा का शुभारंभ बिहार रिजनल हेड प्रतीक अभय, दरभंगा शाखा प्रबंधक नीरज झा, शाखा प्रबंधक अमित कपङी एवं एरिया मैनेजर संजय सिंह ने संयुक्त रूप से फिता काट कर किया ।आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्टेट हेड प्रतीक अभय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डिजिटल इंडिया का सपना आज साकार होता नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड पहली ऐसी कंपनी हैं। जो डिजिटल प्लेटफार्म पर बांउड पेपर के साथ क्यूआर कोर्ड का शुभारंभ किया है। इंश्योरेंस के क्षेत्र में भी यह पहली कंपनी हैं जो क्लेम को शीघ्र निस्पादन करती है। वहाटस रोबोट के माध्यम से अपने ग्राहकों को सभी सुविधाएं उन तक आसानी से पहुंचाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि इस कंपनी के सभी प्रोडक्ट पालिसी गारंटी के साथ बांउडेड है। अब तक बिहार में कुल 18 शाखा संचालित हैं। मधुबनी जिले का पहला शाखा जयनगर में आज शुभारंभ किया गया है। दरभंगा शाखा प्रबंधक नीरज झा ने कहा कि लाइफ में इंश्योरेंस उतना ही जरूरी है जितना भोजन और पानी। कार्यक्रम में एमडीआरटी सह जयनगर के पूर्व प्रमुख सचिन सिंह, विपिन बिहारी सिंह, राजद प्रदेश सचिव राजेश कुमार सिंह, संजय कुमार यादव, सुनील दास समेत अन्य मौजूद थें ।कार्यक्रम में अतिथियों को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग दुपट्टा व माला पहना कर सम्मानित किया गया।स्टेट हेड एवं दरभंगा शाखा प्रबंधक ने क्लब से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।