नशे की लत का शिकार हो रहे हैं युवा वर्ग:- अशोक कुशवाहा
अशोक कुशवाहा
मधुबनी
शहर में दिनानुदिन बढ़ रहें नाशाखुराकी पर चिंता जाहिर करते हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के संयोजक व वरिष्ठ छात्र नेता अशोक कुशवाहा ने कहा है कि जिस प्रकार हमारे युवा साथी नाशाखुराकी को बढ़ावा दे रहे हैं ,यह चिंतनीय विषय हो गया है। वर्तमान परिदृश्य में शहर के प्रति तीन में से एक युवा नाशाखुराकी का शिकार हो रहे हैं। जिस चीज से युवाओं को बचना चाहिए उन्हें ये ज्ञात होना चाहिए की वो देश के लिए तो एक आंकड़ा है लेकिन अपने परिवार के लिए भविष्य हैं उनके माता-पिता उनके परिजन उनके लिए बहुत से सपनें संजोए हैं।उनकों अपने भविष्य को गर्त में धकेलने से खुद बचाना होगा ताकि वो अपने माता-पिता के उम्मीदों पर खरा उतर सकें। वहीं अशोक कुशवाहा जी ने कहा कि प्रशासन व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां सरकार एक तरफ शराबबंदी का फूटा ढोल बजाएं नहीं थकती वहीं बिहार जैसे बड़े राज्य में प्रतिदिन हजारों लोग जहरीली शराब के सेवन से जान गवा बैठते हैं जिसमें अधिकांश युवा पीढ़ी ही हैं सरकार नशामुक्त अभियान में पूरी तरह विफल है। जिला प्रशासन को शराब के साथ साथ जो मिठा नशा एवं सुखा नशा का सहचार युवाओं में तेजी से फैल रहा है उसपे अंकुश लगाना चाहिए व संलिप्त व्यक्तियों पे कारवाई करनी चाहिए।