कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने को लेकर की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
बैठक में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ता
जयनगर
जयनगर कांग्रेस पार्टी कार्यालय ललित कुटीर में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र महतों की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन की मजबूती पर विचार किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश जिला कांग्रेस कमेटी के तमाम निर्देशों को अनुपालन करने का संकल्प लेते हुए कहा गया की पार्टी शीघ्र ही विशेष अभियान चलाकर सभी बूथों पर दस यूथ कार्यक्रम को शीघ्र प्रखंड क्षेत्र में चालू करने का निर्णय लिया गया। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश व जिला कमिटी के तमाम दिशा-निर्देशों को शत प्रतिशत कार्यान्वित करने का संकल्प लिया गया। बैठक में प्रदेश सचिव मीना देवी कुशवाहा, मुकेश कुमार सिंह, मो चांद, रामचंद्र साह, मो मुर्तुजा, रविंद्र पोद्दार, धनुष लाल महतो, मो किताबुद्दीन, जमीर मास्टर, प्रदीप परिहार, मो आरिफ रजा, नित्यानंद झा, मेहंदी, मो हारून, समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थें।