मैट्रिक की परीक्षा दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न
एसडीओ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते
जयनगर
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पाली 69 परीक्षार्थी अनुपस्थित रही। मध्य विद्यालय दुल्लीपट्टी परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 2 एवं द्वितीय पाली में 10,डाॅन बास्को इंग्लिश स्कूल परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 9 एवं द्वितीय पाली में 8,संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 8 एवं द्वितीय पाली में 9,प्लस टू हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 10 द्वितीय पाली में 9 एवं माउंट कारमेल इंग्लिश स्कूल परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 2 एवं द्वितीय पाली में 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहीं। जयनगर के सभी पांच परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा ली जा रही है। सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती एवं सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जा रही है। अनुमंडल पदाधिकारी बेबी कुमारी स्वयं सभी परीक्षा केंद्रों का निगरानी कर रही है।